BY~SHAYARDADA2
सुप्रभात दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग आशा करता हूं हर बार की तरह इस बार भी आप स्वस्थ और मजे में होंगे। मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई की आपको हमारी यह शेरो-शायरी बेहद पसंद आई है। मैं आशा करता हूं कि हर बार की तरह इस बार भी आपको यह शेरो-शायरी अच्छी लगेगी।
इस बार हम लोगों ने राहत इंदौरी कुछ प्रसिद्ध शायरी लेकर आए हैं।
उनकी लिखी कुछ कविताएं और शेरो शायरी जो मुझे बेहद पसंद है उसको इकट्ठा कर आपके लिए बनाया हूं मैं आशा करता हूं कि आपको भी यह पसंद आएगा।
तो चलिए शुरू करते हैं
1. यूं तो हर फूल पर लिखा है कि तोड़ो मत
दिल मचलता है तो कहता है छोड़ो मत।।
राहत इंदौरी
2. ज़ुबा तो खोल , नज़र तो मिला , जवाब तो दे ।।
मैं कितनी बार लूटा हूं , मुझे हिसाब तो दे ।।
तेरे बदन के लिखावट मैं है उतार-चढ़ाव ,
मैं तुझे कैसे पढूंगा , मुझे किताब तो दे ।।
राहत इंदौरी
3. जवानी मैं जवानी को धूल करते है ,
जो भूल नही करते , भूल करते है ,
अगर अनारकली है सबब बगावत का ,
सलीम हम तेरी शरारत कबूल करते हैं ।।
राहत इंदौरी
4. यहीं ईमान लिखते हैं ,
यहीं ईमान पढ़ते हैं ,
हमसे कुछ और न पढ़वाओ ,
हम कुरान पढ़ते हैं ।।
राहत इंदौरी
5. सूरज , सितारें , चांद सब मेरे साथ में रहें ,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहें ।
शाख से टूट जाए, वो पत्ते नहीं है हम ,
आंधी से कह दो कोई की
अपने औकात में रहे ।।
राहत इंदौरी
6. मैं पर्वतों से लड़ता रहा , और चंद लोग ,
गीली जमीं खोद कर फरहाद हो गए।।
राहत इंदौरी
7. नई हवाओं को सोहबत बिगाड़ देती हैं ,
कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती हैं ,
और जो जुर्म करते है , वो इतने बुरे नहीं होते ,
सजा ना देके , अदालत बिगाड़ देती हैं ।।
राहत इंदौरी
8. अफवाह थी ,मेरी तबियत ख़राब है ,
लोगो ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया ,
दो ग़ज़ सही मगर ये मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत ! तूने मुझे ज़मीदार कर दिया ..
राहत इंदौरी
9. बन के एक हादसा बाजार में आ जायेगा,
जो नहीं होगा ,वो अखबार में आ जायेगा,
चोरो-चक्कों की करो कदर,
क्या मालूम की
कौन, कब, कौन सी सरकार में आ जायेगा..
राहत इंदौरी
10. तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा करके,
दिल के बाजार में बैठा है खासा करके,
मुंतजिर हूं के सितारों की ज़रा आंख लगे,
चांद को छत पर बुला लूंगा इशारा कर।
राहत इंदौरी
11. लोग हर मोड पर , रुक रुक के संभलते क्यों हैं,
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकले क्यों हैं ।
राहत इंदौरी
12. एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्त,
दोस्ताना जिंदगी से, मौत से यारी रखो।
राहत इंदौरी
13. न हमसफ़र न किसी हमनशीन से निकलेगा,
हमारे पाव का काटा हम ही से निकलेगा..
और इसी गली मैं वो भूला फकीर रहता था,
तलाश किजिया खजाना याहिन से निकलेगा ।।
राहत इंदौरी
14. एक एक हर्फ का अंदाज बदल रखा है,
आज से हमने तेरा नाम गजल कर रखा है,
मैने शाहो की मोहब्बत का भरम तोड़ दिया,
मेरे कमरे मैं भी एक ताजमहल रखा है..
राहत इंदौरी
15. चलते फिरते मेहताब दिखयेंगे तुमहे,
हम से मिलाना कभी पंजाब दिखयेंगे तुमहे ,
चांद हर छत पे है,
सूरज है हर एक आंगन में ,
नींद से जागो तो कुछ ख्वाब दिखाएंगे तुम्हें।।
राहत इंदौरी
16. आंख में पानी रखना, होठों पे चिंगारी राखो,
जिंदा रहना है तो तारकीबेन बहुत सारी रखखो.
राहत इंदौरी
17. हम अब मकान में ताला लगाने वाले हैं,
पता चला है की मेंहमान आने वाले हैं..
राहत इंदौरी
18. अपने होने का हमें इस तरह पता देते थे,
खाक मुट्ठी में उठाते थे , उड़ा देते थे
राहत इंदौरी
19. जगने की भी जगने की भी आदत हो जाए ,
काश तुझको भी किसी शायर से मोहब्बत हो जाए,
दूर हम कितने दिनो से हैं ,ये कभी गौर किया ,
फिर ना कहना जो आयानात में खयानार हो जाए ।
राहत इंदौरी
20. फूंक डालूंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया,
ये तेरा खत तो नहीं है की जला भी ना सकुन..
राहत इंदौरी
राहत इंदौरी एक प्रसिद्ध उर्दू शायर और गीतकार थे। उनका जन्म 1950 में इंदौर में हुआ था। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में अपनी पहली शायरी किया था जब वह केवल 19 वर्ष के थे।
इंदौरी ने मुशायरा और कवि सम्मेलन में 40-45 साल तक प्रदर्शन किया। उन्होंने कविता पाठ करने के लिए व्यापक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा की। उन्होंने भारत के लगभग सभी जिलों में काव्य संगोष्ठियों में भाग लिया और कई बार अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, मॉरीशस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर, बहरीन, ओम की यात्रा भी की।
उन्होंने 10 अगस्त 2020 को भारत में COVID-19 महामारी के दौरान COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, और उन्हें इंदौर, मध्य प्रदेश के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक दिन बाद 11 अगस्त 2020 को कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया।
वह उर्दू शेर-ओ-शायरी के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता थे। वह हिंदी फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय गीतकार भी थे।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह राहत इंदौरी कुछ प्रसिद्ध हिंदी शायरी संग्रह पसंद आया होगा 💝🙏 |
अगर आपको हमें कोई सुझाव देना हो या हमारे इस आर्टिकल्स से जुड़ी कोई बात करनी हो तो हमें Email पर संपर्क करें।
EMAIL ID : - Querycomplaint86@gmail.com
If you have any query or any complaint/suggestion related to this article please contact us Via EMAIL.....
धन्यवाद दोस्तों।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
if you want to suggest me anything related to Shayari or which type of shayari you want to read let me know...please comment to me......